भारत में पार्सल स्कैम बहुत ही तेजी से फैल रहा है. पार्सल स्कैम के तहत अभी तक हजारों लोगों को निशाना बनाया गया है.
इस पार्सल स्कैम को लेकर सरकार को चेतावनी जारी करनी पड़ी है लेकिन कोई खास फायदा नजर नहीं आ रहा है.
पार्सल स्कैम एक नया तरह का स्कैम है इसमें साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि वे एनसीबी, सीबीआई या कस्टम विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं.
इसके बाद ड्रग्स के नाम पर लोग डर जाते हैं और साइबर फ्रॉड करने वालों के जाल में फंसकर पैसा गंवा बैठते हैं.
सीबीआईसी के अनुसार, हाल के दिनों में ऐसी कई जानकारी सामने आई हैं, जिनमें ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने लोगों को फर्जी कस्टम अधिकारी या पुलिसकर्मी बनकर फोन किया.
उनसे कहा गया कि उनके नाम का एक पार्सल आया है. इसमें ड्रग्स और नशीली दवाएं मिली हैं. अब उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू होने वाली है.
यदि आप बचना चाहते हैं तो हमें पैसे भेज दें. इस तरह की बातें सुनकर कई लोग डर गए और उन्होंने पार्सल फ्रॉड का शिकार बनकर पैसे से हाथ धो बैठे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे किसी झांसे में न आएं और तुरंत उन्हें सूचना दें.
ऐसे अपराधी लोगों को भयभीत कर उनका फायदा उठा रहे हैं. वो पीड़ित को दबाव में लेते हैं और उससे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को कहते हैं.
गृह मंत्रालय के मुताबिक इस तरह के स्कैम से बचने का सबसे आसान और सरल रास्ता यही है कि आप जागरूक बनें. किसी भी कॉल या मैसेज का जवाब बिना जांचे-परखें ना दें.