होटलों में सफेद चादर बिछाने का राज क्या है? जान लीजिए सच्चाई
होटल का रूम हो या धर्मशाला, आपने देखा होगा कि बेड पर चादर सफेद ही बिछाई जाती है.
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है, जबकि सफेद रंग ही सबसे जल्दी गंदा दिखाई देता है.
...तो आपको बता दें कि सफेद रंग की चादर बिछाने के पीछे कई ऐसी वजह हैं. जिनकी वजह से इस रंग की चादरों को अहमियत दी जाती है.
दरअसल, हर होटल में ग्राहक सबसे पहले सफाई की मांग करता है. सफेद चादर सबसे साफ दिखती है। इसे बिछाने का पहला कारण ये है कि वो रूम में सफाई दिखती है.
सफेद चादर पर थोड़ा सा भी कुछ गिरा तो निशान छूट जाएगा. इसलिए कस्टमर खाने-पीने में काफी ध्यान रखता है. वो साफ-सफाई का ध्यान रखता है.
सफेद कपड़ों पर ब्लीच आसानी से हो जाता है. जिससे चादर की चमक बढ़ जाती है.
सफेद रंग मन को शांत रखता है, सफेद रंग की चादर पर लेटने से अच्छी नींद आती है.
सफेद रंग की चादर होटल्स के कमरों में इसलिए भी बिछाई जाती है ताकि गेस्ट रिलेक्स कर सकें.
साइंटिस्ट्स का मानना है कि दूसरे रंगों या प्रिंट वाली चादर की तुलना में सफेद चादर पर सोने से ज्यादा बेहतर नींद आती है और बार-बार नींद भी नहीं टूटती है.