क्या है ट्रांसनेशनल स्कैम? सरकार ने आईफोन यूजर्स को किया आगाह
भारत सरकार ने ट्रांसनेशनल स्कैम को लेकर आईफोन यूजर्स को आगाह किया है.
नए साइबर स्कैम के जरिए आईफोन यूजर्स को शिकार बनाया जा रहा है.
केंद्र सरकार की साइबर ऐजेंसी 'साइबरदोस्त' ने नए प्रकार के स्कैम की जानकारी दी है.
केंद्र सरकार की साइबर ऐजेंसी 'साइबरदोस्त' ने नए प्रकार के स्कैम की जानकारी दी है.
इस स्कैम के जरिए आईफोन यूजर्स को इंडिया पोस्ट शीर्षक के साथ एक मैलिशियस लिंक वाला एक मैसेज मिलता है.
मैसेज में कूरियर या पैकेज के डिलीवरी ना होने का जिक्र किया जा रहा है.
इसके अलावा स्कैम वाले मैसेज में यह भी जिक्र किया जा रहा है कि मैसेज का जवाब 24 घंटे के भीतर दें, नहीं तो पार्सल रिटर्न हो जाएगा.
केंद्र सरकार ने आईफोन यूजर्स को आगाह किया है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर यूजर की अकाउंट डिटेस्ल समेत अन्य प्राइवेट जानकारियां लीक हो सकती हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार ने इस स्कैम से बचने के लिए साइबर स्कैम के तहत भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है.
सरकार ने एडवाइजरी जारी कर आईफोन यूजर्स से अपील की है कि इस तरह के मैसेज की शिकायत करें. साथ ही किसी को भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी ना दें.