क्या है सरकार की AC को लेकर नया नियम?

जैसे ही गर्मी की शूरुआत होती है लोगों में मन में AC का ख्याल आना शूरु हो जाता है.

भीषण गर्मी में AC अपने साथ सूकुन भरा एहसास लेकर आता है.

इस समय देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है

इसी बीच केंद्र सरकार ने AC के इस्तेमाल को लेकर एक नया नियम लाने की घोषणा की है.

आपको बता दें ये घोषणा केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया है.

इस नए नियम के अनुसार  AC का तापमान मानकीकृत (standardized) किया जाएगा.

इस नई व्यवस्था के लागू  होने पर  देशभर में सभी एयर कंडीशनर्स के तापमान को 20C° से नीचे और 28C° से ऊपर नहीं ले जाया जा  सकेगा.

यह कदम केंद्र सरकार द्बारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उठाया गया है.

जापान जैसे फॉर्वर्ड देश ने 26 डिग्री स्टैंडर्डाइजेशन किया हुआ है वहीं इटली ने 23 डिग्री में स्टैंडर्डाइजेशन किया हुआ है.