WhatsApp से मिलेगा बस का टिकट, जानें कैसे

WhatsApp का यूज सबसे ज्यादा होता है, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो में टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है. 

दिल्ली मेट्रों में WhatsApp से टिकट बुकिंग ने यात्रियों को काफी राहत दी है. 

दिल्ली सरकार शहर में बसों के लिए वॉट्सऐप बेस्ड टिकट सिस्टम लाने का प्लान बना रही है. 

कुछ इसी तरह ही अब दिल्ली ट्रांसपोर्ट की बसों की टिकट भी वॉट्सऐप के जरिए बुक की जा सकेंगी.

DTC और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकट सिस्टम लाया जाएगा. हालांकि, लोग कितने टिकट खरीद सकते हैं, इसकी संख्या पर लिमिट रहेगी.

यह ठीक दिल्ली मेट्रों की तर्ज पर ही होगा, जैसे एक नंबर से मेट्रो का टिकट बुक होता है. 

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में +91-9650855800 नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजेने पर टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है. 

बता दें कि ये टिकट कैंसिल नहीं होते हैं. साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगता है, लेकिन upi पर नहीं लगता है.