Whatsapp यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, इंडिया से चला जाएगा व्हाट्सएप!

Whatsapp यूज करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आईं है. 

दरअसल, WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि उन्हें भारत से बाहर निकलना होगा, अगर उन्हें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया. 

बता दें कि कंपनी ने सूचना आईटी नियम 2021 को चुनौती देते हुए ये बात रखी है.

व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है.

इस फीचर की वजह से ही मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले ही इस बात को जान सकते हैं कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है.

2021 IT के एक नियम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप्स को यूजर्स की चैट्स ट्रेस करने और किसी मैसेज के पहले सेंडर की पहचान करने का प्रावधान बनाने की बात कही है. 

व्हाट्सऐप की तरफ से वकील तेजस करिया ने कहा है कि अगर हमें एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर को तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा. 

व्हाट्सऐप के वकील ने बताया कि भारत के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नियम नहीं है, यहां तक की ब्राजील में भी ऐसा कोई नियम नहीं है.

पक्षों की दलील सुनने के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में 14 अगस्त को सुनवाई करेगा.