WhatsApp ने लॉन्च किया गजब का फीचर, अब इतने दिनों तक नहीं गायब होंगे जरूरी मैसेज
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने पिन मैसेज की सुविधा पेश कर दी है.
वॉट्सऐप यूजर अब इस फीचर का इस्तेमाल अपनी जरूरी चैट्स को बिना खोजे आसानी से संभाल कर रख सकते हैं.
हाल ही में पेश हुआ यह फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
दरअसल,
वॉट्सऐप
पर मैसेज पिन करने की सुविधा ठीक चैट पिन करने जैसी है. हालांकि, बहुत हद तक अलग भी है.
जहां पहले वॉट्सऐप यूजर को तीन चैट पिन कर उन्हें चैट लिस्ट में टॉप पर रखने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब मैसेज को भी पिन कर सकते हैं.
किसी कॉन्टैक्ट के किसी मैसेज को पिन करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर सबसे ऊपर हाइलाइट होती हुई नजर आएगा.
वॉट्सऐप पर मैसेज पिन करने को लेकर कंपनी की ओर से टाइम को लेकर भी ऑप्शन दिए गए हैं.
यूजर के लिए कोई मैसेज केवल कुछ घंटों के लिए ही जरूरी है तो 24 घंटों के लिए चैट को पिन कर सकते हैं.
वहीं, अगर मैसेज बहुत ज्यादा जरूरी है, जो लंबे समय तक जरूरी रहता है तो इसे 30 दिन यानी एक महीने के लिए भी पिन कर सकते हैं.