हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है, वो कितने रुपए लीटर बिकता है? शायद ही कोई जानता होगा जवाब

हाल ही में किसी ने कोरा पर पूछा- “हवाई जहाज का तेल कितने रुपए लीटर आता है?

अगर आप प्लेन में बैठे होंगे, तो इस बारे में आपने भी कभी न कभी सोचा ही होगा. चलिए आपको बताते हैं कि लोगों ने इसका क्या जवाब दिया.

सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि एयरक्राफ्ट का ईंधन दो तरह का होता है.

पहला है AVGAS जो छोटे विमानों में इस्तेमाल होता है. दूसरा होता है जेट फ्यूल या केरोसीन.

जेट ए1 और जेट ए नाम के दो जेट फ्यूल होते हैं. जेट फ्यूल के कई सब टाइप होते हैं. जेट ए1 के अलावा जेट बी भी एक टाइप है.

अब करते हैं कीमत की बात. ये ईंधन पेट्रोल या डीजल की तरह लीटर में नहीं, बल्कि किलोलीटर में बिकते हैं.

एविएशन टर्बाइन फ्यूल का दाम है 1.12 लाख रुपये प्रति किलोलीटर.

अलग-अलग शहरों में इसका दाम अलग है.

दिल्ली में जहां ये 1,12,356 रुपये का मिलता है, वहीं मुंबई में 1,11,246 रुपये प्रति किलोलीटर बिकता है.