भारत सरकार ने सोमवार को भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया है.

आपको बता दें इससे पहले IFS अधिकारी निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

वे 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और मूल रूप से वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं, जो कि प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. 

UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने से पहले निधि तिवारी ने वाणिज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त (कमर्शियल टैक्स) के रूप में भी सेवाएं दी हैं.

निधि तिवारी अपने करियर के दौरान उन्होंने विदेश मंत्रालय (MEA) के कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्य किया है.

निधि तिवारी को 6 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया था.

इससे पहले वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सेक्रेटरी थीं. जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सपोर्ट करता है.

विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से जुड़े विषयों पर भी उन्होंने विशेष रूप से कार्य किया है.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा 29 मार्च को जारी आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में, निधि तिवारी को उनके दैनिक कार्यों का समन्वय करना होगा.

इसके अलावा, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन, विभिन्न सरकारी विभागों के बीच समन्वय और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी भी वे संभालेंगी.