रेलवे ट्रैक के बगल में क्यों लगे होते हैक्स ये डिब्बे?

अगर आप रेल से यात्रा कर चुके हैं तो आपने रेलवे ट्रैक पर भी नजर तो मारी ही होगी.

खिड़की से बाहर देखने पर हर थोड़ी दूर में रेलवे ट्रैक के पास कुछ खास एल्युमिनियम के बॉक्स लगे मिलते हैं.

खिड़की से बाहर देखने पर हर थोड़ी दूर में रेलवे ट्रैक के पास कुछ खास एल्युमिनियम के बॉक्स लगे मिलते हैं.

ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर इनका काम क्या है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.

रेलवे ट्रैक के आस पास लगे इस बॉक्स को एक्सल काउंटर कहते हैं.

यह ट्रेन के कोच और हर बोगी के एक्सल को गिने का काम करता है.  एक्सल काउंट हर तीन से 5 किलोमीटर के बीच लगे होते हैं.

ट्रेन के गुजरने पर पटरियों के किनारे लगे बॉक्स ट्रेन के एक्सल को गिन लेते हैं.

अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो अगले बॉक्स को इसकी सूचना देता है, जिसके चलते सिग्नल रेड होता है.

दुर्घटना की स्थिति में ट्रेन रेड सिग्नल होने पर तुरंत रुक जाती है और बड़ी दुर्घटनाएं टल जाती है.