BH-Series की गाड़ियां क्यों होती हैं खास, किन वाहनों को मिल सकता है 'BH' नंबर?
आजकल गाड़ी खरीदते समय कई लोग उसके नंबर प्लेट पर खास ध्यान देते हैं. कुछ लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए हजारों रुपये तक खर्च करते हैं.
लेकिन आजकल "भारत सीरीज" नंबर प्लेट, जिसे BH नंबर प्लेट भी कहा जाता है, चर्चा में है.
जो लोग पहले वीआईपी नंबर के पीछे भागते थे, अब वे BH सीरीज की नंबर प्लेट पाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं.
आइये जानते हैं कि क्या होता है 'BH' नंबर और कौन इसे हासिल कर सकता है.
भारत में अगर कोई व्यक्ति किसी नए राज्य या शहर में शिफ्ट होता है, तो उसे अपनी गाड़ी का फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जो कभी-कभी थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है.
इस समस्या को हल करने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने साल 2021 में BH नंबर प्लेट्स का सॉल्यूशन निकाला.
BH नंबर प्लेट एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जो पूरे भारत में मान्य होता है.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि वाहन मालिकों को बार-बार अपने वाहन का नए राज्य में रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ता. वे पूरे देश में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ कहीं भी जा सकते हैं.
हालांकि, BH सीरीज के नंबर प्लेट आम नागरिकों को नहीं मिल सकते. यह केवल सेना और सरकारी नौकरियों में कार्यरत कर्मचारी ही ले सकते हैं.
शर्त यह है कि जिस कर्मचारी का कार्यालय या कामकाज कई राज्यों में फैला हो, या जिनका ट्रांसफर नियमित रूप से होता रहता है, उन्हें ही यह नंबर प्लेट मिल सकता है.