बदलेगा मैसूर एयरपोर्ट का नाम? कर्नाटक में फिर ‘जिंदा’ हुए टीपू सुल्तान
कर्नाटक में एक बार फिर टीपू सुल्तान के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. इस मुस्लिम शासक को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहते हैं.
कर्नाटक के मैसूर क्षेत्र में इनकी बड़ी राजशाही चलती थी और अंग्रेजों के सामने इन्होंने अपनी ताकत का लोहा मनवाया था.
कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या के मैसूर एयरपोर्ट का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने की मांग पर ताजा विवाद शुरू हुआ है.
एयरपोर्ट का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के सुझाव पर तीखी बहस हुई और बीजेपी विधायकों ने सदन में खड़े होकर विरोध किया.
केंद्र सरकार से नामचीन हस्तियों के नाम पर चार एयरपोर्ट का नाम बदलने की अपील की है.
हुबली हवाई अड्डे का नाम क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना के नाम पर, बेलगावी हवाई अड्डे का नाम कित्तूर रान
ी चेनम्मा के नाम पर
शिवमोग्गा हवाई अड्डे का नाम राष्ट्रकवि डॉ केवी पुट्टप्पा (कुवेम्पु) के नाम पर
विजयपुरा हवाई अड्डे का नाम जगदज्योति बसवेश्वर के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव में मैसूर एयरपोर्ट को ‘टीपू सुल्तान एयरपोर्ट’ करने का प्रस्ता
व दिया गया है या नहीं – यह स्पष्ट नहीं है.