Work From Home के चक्कर में गंवाए 14 लाख रुपये, आप न करें गलती
कोरोनाकाल में वर्क फ्रॉम होम चर्चित होता जा रहा है लेकिन इसके चक्कर में बड़ा फ्रॉड हो सकता है.
पंचकुला के प्रदीप कुमार को वॉट्सऐप के जरिए पेज लाइक और शेयर और सब्सक्राइब करने की ऑनलाइन जॉब का मैसेज आया.
उसे इस काम के लिए 90 हजार रुपये डाक्यूमेंट वेरिफेकशन के तौर पर मांगे गए, जो उसने दे दिए.
प्रदीप अपना काम अच्छे से करते रहे, लेकिन उन्हें धोखेबाज ने ऐसा फंसाया कि कुल 13 लाख रुपये से ज्यादा का घोटाला कर दिया.
ऐसे में अगर आप वर्क फ्रॉम होम के लालच में कोई भी काम चुनते तो ये आपके लिए एक बड़ा स्कैम हो सकता है.
अगर आपके पास कोई ऑफर आता है तो सबसे पहले ऑफर देने वाली कंपनी के बारे में रिव्यू पढ़ें.
यह भी ध्यान रखें कि कोई भी कंपनी नौकरी जॉइन करने के लिए पैसे नहीं मांगती है.
इन फ्रॉड से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि आप ऐसे वर्क फ्रॉम होम के मैसेज या ईमेल का जवाब न दें.