इस तरह के बीमा बेहद महंगे इसलिए होते हैं क्योंकि ये केवल शारीरिक हानि नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे करोड़ों की ब्रांड वैल्यू, विज्ञापन, करियर और कमाई को भी कवर करते हैं.
बीमा कंपनियां इनका मूल्यांकन कई स्तर पर करती हैं, जिसमें उनकी लोकप्रियता, आमदनी, पब्लिक अपीयरेंस और भविष्य की संभावनाएं शामिल होती हैं.