OMG! सोशल साइट X पर अब एडल्ट कंटेंट भी कर सकेंगे पोस्ट

सोशल साइट X (पूर्व नाम Twitter) ने हाल ही में अपने कंटेंट मॉडरेशन नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे यूजर को उसके प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की मंजूरी मिल गई है.

बदलावों से पहले एक्स यूजर अनौपचारिक रूप से प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट शेयर कर सकते थे, क्योंकि इसने न तो किसी को ऐसे कंटेंट शेयर करने से बैन किया था और न ही इसकी मंजूरी दी थी. इसमें कई नॉट सेफ फॉर वर्क (NSFW) समुदाय भी थे.

एडल्ट कंटेंट नीतियों को लेकर कंपनी के सपोर्ट पेज पर लिखा गया है, ‘हमारा मानना ​​है कि यूजर को सेक्सुअल विषयों से संबंधित कंटेंट बनाने, डिस्ट्रीब्यूट करने और देखने में सक्षम होना चाहिए, बशर्ते कि यह सहमति से बनाया और डिस्ट्रीब्यूट किया गया हो.’

आगे कहा गया है कि पोर्नोग्राफी उन बच्चों या वयस्कों को नहीं दिखाई जाएगी, जो इसे नहीं देखना चाहते हैं. कंपनी के पास पहले से ही एक नीति है, जो 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर और उन लोगों को ऐसे कंटेंट को देखने से रोकती है, जिन्होंने अपनी जन्मतिथि प्लेटफॉर्म पर दर्ज नहीं की है.

एक्स का कहना है कि जो यूजर अक्सर NSFW कंटेंट पोस्ट करते हैं, उन्हें इसे ‘संवेदनशील सामग्री’ के रूप में लेबल करना होगा.

सपोर्ट पेज यूजर को ‘अत्यधिक रक्तरंजित या यौन हिंसा को दर्शाने वाली’ और ‘शोषण, असहमति, Objectification , सेक्सुअलाइजेशन या नाबालिगों को नुकसान पहुंचाने और अश्लील व्यवहार को बढ़ावा देने वाला’ कंटेंट शेयर करने से रोकता है.

कंपनी का कहना है कि वह यूजर को इस प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल कंटेट पोस्ट करने की अनुमति दे रही है, ताकि अधिक लोग बातचीत में भाग ले सकें और अपने आसपास क्या हो रहा है, उसे साझा कर सकें.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एक्स पर किए गए कुल पोस्ट में से लगभग 13 प्रतिशत में किसी न किसी रूप में एडल्ट कंटेंट शामिल हैं. पिछले कुछ सालों में Porn Bots भी बढ़ रहे हैं.