चायनीज कंपनी शाओमी ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन 'Xiaomi Mix Fold 3' लॉन्च किया है

'Xiaomi Mix Fold 3' स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू हो गई है. हालांकि अभी ये सेल चीन में शुरू हुई है.

शाओमी का यह फोन हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy Z Fold 5 को टक्कर देगा

इस नए स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले, नई हिंज टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं

'Xiaomi Mix Fold 3' स्मार्टफोन में डुअल E6 OLED डिस्प्ले दी गई है

इस फोन में 8.03 इंच प्राइमरी डिस्प्ले है जो LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आती है

इसकी स्क्रीन का रेजॉलूशन 1,960 x 2,160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है

इस हैंडसेट में 6.56 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले भी है जो LTPO OLED टेक्नोलॉजी के साथ आती है

स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है

शाओमी ने इस फोल्डेबल फोन में 198 कंपोनेंट के साथ एक यूनीक इंटरनल हिंज भी पेश किया है जो 17% कम स्पेस लेती है

इस डिजाइन में एक ड्यूरेबल फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए 3-पार्ट स्ट्रक्चर और 14 माइक्रो-हिंज शामिल हैं

इस हिंज-मैकेनिज्म के साथ Xiaomi Mix Fold 3 एक मिनी लैपटॉप की तरह खुलता है

Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है

इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराया गया है

इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 1,03,000 रुपये में लॉन्च किया गया है

16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,999 चीनी युआन (करीब 1,14,500 रुपये) में आएगा 

16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वाले हाई-ऐंड मॉडल को चीन में 10,999 युआन (करीब 1,26,600 रुपये) में लॉन्‍च किया गया है