WhatsApp के जरिए भी फाइल कर सकते हैं  ITR, यहां जानिए तरीका 

क्या आपको पता हैं आप अपने WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल करके भी आप इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. 

ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म ClearTax ने एक नई सर्विस WhatsApp बेस्ड ITR फाइलिंग सर्विस लॉन्च की है. 

ये सविधा उन लोगों के लिए आईटीआर भरना बेहद आसान बनाती है जो कठिनाई के कारण सही तरीके से आईटीआर नहीं भर पाते हैं और रिफंड से चूक जाते हैं. 

इस सुविधा के तहत ITR 1 और  ITR 4 फॉर्म भरने वाले टैक्सपेयर्स लाभ उठा सकते हैं.

AI की मदद से आप इस सुविधा का उपयोग करके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न. 

सबसे पहले ClearTax के व्हाट्सएप नंबर को सेव करें और सबसे पहले Hi टाइप करें. आगे अपनी भाषा का चुनाव करें. टैक्सपेयर्स अंग्रेजी, हिंदी जैसी 10 भाषाओं में से किसी भी एक भाषा का चुनाव करना होगा. 

आगे अपने बेसिक डिटेल्स जैसे पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करें.

आगे AI Bot की मदद से आईटीआर 1 से लेकर 4 के बीच के फॉर्म को फिल कर लें. फॉर्म फिल करने के बाद अपने फॉर्म डिटेल्स को रिव्यू करें और जरूरी जगहों पर गलत जानकारी को सही करें. बाकी डिटेल्स को कंफर्म कर दें.

पेमेंट का प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके पास WhatsApp पर ही Confirmation मैसेज आ जाएगा.