Telegram पर ऐसे लगाएं Instagram जैसी स्टोरी, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Telegram ने हाल ही में Instagram की स्टोरीज जैसा फीचर पेश किया है

नए फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों से स्टोरी को शेयर कर सकते हैं

स्टोरी सेक्शन टॉप में दिखाई देती है. टेलीग्राम स्टोरी में यूजर्स के पास शेयर करने का ऑप्शन भी दिया है

स्टोरी पर टैप करने का अलावा आप प्राइवेट रिप्लाई दे सकते हैं

इसके अलावा आप स्क्रीन को दबाकर फ़ास्ट रिप्लाई और रिएक्शन दे सकते हैं

यूजर अपने डिवाइस के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे का इस्तेमाल करके एक साथ फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं

यह उन्हें रिकॉर्डिंग के दौरान भी यह चुनने की अनुमति देता है कि किस कैमरे का इस्तेमाल करना है

इसके अलावा, टेलीग्राम का मीडिया एडिटर यूजर्स को टेक्स्ट, इमेज, स्टिकर जोड़ने या अपना लोकेशन टैग करने की अनुमति देता है

यूजर सीधे वेब से GIF और इमेज सर्च के लिए सर्च फंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं