LIC की 121 रुपये की इस स्कीम में मिलेंगे 27 लाख रुपये, बस करें ये काम

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के लिए तमाम स्कीम्स पेश करती है, जो मोटा फंड जुटाने में मददगार हैं. 

खासतौर पर बेटियों के लिए एलआईसी ने ढेरों प्लान बनाए हैं, जो बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन को खत्म कर सकते हैं.

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी  इस चिंता को दूर कर सकती है, जो बेटी की शादी में पैसों की कमी महसूस नहीं होने देगी. 

LIC Kanyadan Policy न केवल आपकी बेटी का भविष्य सिक्योर कर सकती हैं, बल्कि उसे शादी में पैसों की टेंशन से भी आप मुक्त पा सकते हैं.

LIC Kanyadan Policy में आपको प्रतिदिन 121 रुपये जमा करने होंगे यानी कि हर महीने में 3,600 रुपये जमा करने होंगे.

इस निवेश के जरिए पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 25 साल पूरी होने पर आपको एकमुश्त 27 लाख रुपये मिलेंगे.

एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी को 13 से 25 वर्ष के मैच्योरिटी पीरियड के लिए लिया जा सकता है.

एक ओर जहां 121 रुपये रोजाना बचाकर आप बेटी के लिए 27 लाख जुटा सकते हैं.

वहीं अगर आप महज 75 रुपये रोजाना की बचत करके इस स्कीम में निवेश करते हैं, यानी करीब 2250 रुपये महीने, तो भी मैच्योरिटी पर आपको 14 लाख रुपये की रकम मिलेगी.