वो कंपनी जिसने महज 1 रुपये से हासिल किया करोड़ों का मुनाफा, जानें कैसे

जोमेटो शेयर बाजार में लिस्ट है. लंबे समय तक कंपनी के शेयर नीचे बने रहे, लेकिन जैसे ही कंपनी ने प्रॉफिट कमाना शुरू किया. 

कंपनी ने प्रॉफिट सिर्फ 1 रुपए की बचत से कमाना शुरू किया है. दीपिंदर गोयल ने इसकी पूरी कहानी शेयर की है.

दीपिंदर गोयल ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट में जोमेटो के कमाई मॉडल की डिटेल दी थी.

उन्होंने बताया था कि जोमेटो का रिवेन्यू रेस्टोरेंट से कमीशन, कस्टमर से प्लेटफॉर्म चार्ज और डिलीवरी फीस लगाकर जेनरेट होता है.

गोयल ने बताया था कि जोमेटो को डिलीवरी बॉय, रिफंड, प्लेटफॉर्म रनिंग कॉस्ट पर पैसा खर्च करना होता है.

इस तरह पूरा गणित ये है कि जो पैसा आ रहा, वो जोमेटो से बाहर जाने वाले पैसे से ज्यादा होना चाहिए.

अगर जोमेटो के फाइनेंशियल स्टेटमेंट को देखें तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए का रहा है.

2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 251 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया था.