हिंदू धर्म में कई सारे ऐसे नियमों का वर्णन मिलता है, जिनका पालन या तो सूर्योदय या फिर सूर्यास्त के समय करना बेहद लाभकारी माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि नियमित रूप से शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाया जाए तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका उस घर में आगमन होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में नियमित रूप से मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक जलाया जाता है उस घर के सदस्यों की कुंडली में मौजूद राहु का दुष्प्रभाव कम हो सकता है.
घर में नियमित रूप से शाम के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाया जाता है वहां नकारात्मक शक्तियां का प्रभाव नहीं होता. सकारात्मक ऊर्जा बढ़कर घर के माहौल को खुशनुमा बनाती है.
वैज्ञानिकों के अनुसार नियमित रूप से घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है. वहां किसी तरह के हानिकारक कीट पतंगे नहीं आते.