1 लाख लोग पढ़ सकेंगे नमाज, जानें दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद के बारे में
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमाजिद तेब्बौने ने बड़ी धूमधाम से अफ्रीका की सबसे बड़ी मस्जिद ‘जामा अल-जाज़ैर’ का उद्घाटन किया.
हालांकि ये मस्जिद 5 साल पहले ही खुल गई थी लेकिन इसका बचा हुआ काम अब पूरा हुआ है.
सऊदी अरब की मक्का मस्जिद और मस्जिद-ए-नबावी के बाद यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है.
इस मस्जिद में बनी मिनार दुनिया की सबसे ऊंची मिनार है जोकि कुतुब मीनार से करीब 4 गुना ज्यादा ऊंची है.
ये मस्जिद पूर्व राष्ट्रपति अब्देलअजीज बुउटफ्लिका का ड्रीम प्रजेक्ट थी. लेकिन 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद 2019 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और इस मस्जिद का उद्घाटन नहीं कर पाए थे.
इस मस्जिद को चीन की कंपनी ने बनाया है. इसको डिजाइन नए आर्किटेक्चर और अल्जीरियाई की परंपरा को मिलाकर किया गया है.
इसका का काम 2010 में शुरू हुआ और 14 सालों बाद ये विशाल मस्जिद बनकर तैयार हुई है.
इसके अंदर करीब 1,20,000 नमाजी एक बार में आ सकते हैं, इसकी लाइब्रेरी में करीब एक मिल्लियन किताबें हैं, साथ ही एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग पैड भी है.
इस मस्जिद को मार्डन डिजाइन के साथ बनाया गया है. इस विशाल मस्जिद को बनाने के लिए करीब 898 डॉलर खर्च आया है.