दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां कर्मचारियों से आवश्यकता से अधिक मात्रा में काम करवाया जाता है. 

इन देशों में एक कर्मचारी रोजाना 16-16 घंटे काम करता है, जिसके चलते वे हमेशा तनाव भरी स्थिति में रहते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के आंकड़ों के आधार पर, 2024 में दुनिया में सबसे लंबे समय तक काम करने वाले 10 देशों की लिस्ट यहां दी गई है. 

United Arab Emirates(UAE) 52.0 घंटे प्रति सप्ताह यूएई सबसे लंबे समय तक काम करने वाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. 

2. पाकिस्तान (Pakistan) पाकिस्तान में लोग एवरेज 46.6 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं. 

3. भारत (India) भारतीय एवरेज 46.0 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.

4. बांग्लादेश (Bangladesh) बांग्लादेशी एवरेज 45.8 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.

5. Egypt मिस्र में एवरेज काम सप्ताह 45.5 घंटे है. 

6.चीन (China) चीन में लोग एवरेज 45.0 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.

7. अल्जीरिया (Algeria) अल्जीरिया में एवरेज काम सप्ताह 44.0 घंटे है.

8. तुर्की (Turkey) तुर्की लोग एवरेज 43.7 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं. 

9. नाइजीरिया (Nigeria) नाइजीरियाई लोग एवरेज 43.4 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं. 

10. मेक्सिको (Mexico) मेक्सिको 42.7 घंटे प्रति सप्ताह के साथ लिस्ट में सबसे नीचे है.