दुनिया के 10 सबसे गरीब देश, जहां जिंदगी जीने के लिए करनी पड़ती है मशक्कत
दुनिया के सबसे गरीब देशों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण सूडान है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय करीब 492 डॉलर यानी 41,173 रुपए है
अगला नाम पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी का है. बात करें सालाना प्रति व्यक्ति आय की, तो यह 936 डॉलर यानी 78,250 रुपए है
मध्य अफ्रीकी गणराज्य इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,140 डॉलर यानी 95,261 रुपए है
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर कांगो गरीब देशों की लिस्ट में चौथे पायदान पर है. यहां सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,570 डॉलर (1,31,193 रुपए) है
अक्सर आती प्राकृतिक आपदाओं की वजह से मोजाम्बिक को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यहां कि सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,650 डॉलर यानी 1,37,878 रुपए है
मलावी दुनिया का छठा सबसे गरीब देश है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,710 डॉलर यानी 1,42,892 रुपए है
गरीब देशों की सूची में सातवें नंबर पर नाइजर देश है. यहां की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1,730 डॉलर यानी 1,44,563 रुपए है
चाड की अर्थव्यवस्था तेल निर्यात पर काफी हद तक निर्भर करती है, जो सरकारी राजस्व का बड़ा हिस्सा है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,860 डॉलर यानी 1,55,427 रुपए है
आयरन और रबर का प्राकृतिक घर लाइबेरिया भी गरीब देशों की लिस्ट में शामिल है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,880 डॉलर यानी 1,57,098 रुपए है
लिस्ट में मेडागास्कर 10वें स्थान पर है. यहां की प्रति व्यक्ति आय 1,990 डॉलर यानी 1,66,290 रुपए है