भारत समेत विश्व के कई देशों में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की शुरुआत भारत से ही हुई थी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया गया था. 

आइए आपको बताते हैं पिछले 9 साल से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस के कार्यक्रम में कहां-कहां हिस्‍सा लेते रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था. 

इस योग सत्र में पीएम मोदी के साथ 84 देशों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ 35,985 लोगों ने योगासन किया था. 

इसके बाद 2016 में पीएम ने चंडीगढ़, 2017 में देहरादून, 2018 में रांची, 2019 में लखनऊ में आयोजित योग सत्र का नेतृत्‍व किया था.

2020 में भारत में कोरोना महामारी के चलते योग दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

2021 में भी यही हाल रहा. 2022 में हालात थोड़े सामान्‍य होने के बाद पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाया. 

वहीं साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का नेतृत्‍व किया. 

इस साल 10वां योग दिवस पीएम मोदी श्रीनगर में मनाने जा रहे हैं. वे आज जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए रवाना होंगे.