11 साल के बच्चे ने बनाया रॉकेट, लिखा खास कोड, रातोंरात बना सेलेब्रिटी

चीन में एक 11 साल का बच्चा है जिसका नाम यान होंगसेन है. यह बच्चा रॉकेट बनाने का सपना देखता है और इसके लिए बहुत मेहनत कर रहा है. 

इसे लोग प्यार से 'रॉकेट बॉय' भी कहते हैं. ये बच्चा आज दुनियाभर में ऑनलाइन सेंसेशन बना हुआ है. क्योंकि इसने इतनी कम उम्र में खुद ही 600 लाइनों का रॉकेट बनाने वाला कोड लिख डाला है. 

इस बच्चे ने खुद ही प्रोग्रामिंग, फिजिक्स और केमिस्ट्री सीख ली है. दुनियाभर में लोग इस बच्चे की खू तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको इस बच्चे के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक यान को बचपन से ही अंतरिक्ष में दिलचस्पी थी.

चार साल की उम्र में उसने एक रॉकेट लॉन्च होते देखा था, जिसके बाद से ही उसने रॉकेट बनाने का सपना देखा.

इसके लिए उसने खुद ही ऑनलाइन कोर्सेस और किताबों के जरिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, फिजिक्स और केमिस्ट्री सीख ली. उसके माता-पिता ने उसके लिए घर में ही एक छोटी सी लैब भी बना दी. 

यान ने अपना पहला सॉलिड-फ्यूल रॉकेट बनाया, जिसका नाम 'Sen Xing' और 'Moving Forward' रखा गया.

हालांकि, यह रॉकेट उस तरह काम नहीं कर पाया जैसा सोचा गया था. लेकिन यान ने हिम्मत नहीं हारी और इस रॉकेट की गलतियों से सीखकर एक नया रॉकेट मॉडल बनाने की कोशिश कर रहा है.

रॉकेट में दिलचस्पी के अलावा भी यान पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है और अपने स्कूल में सबसे होशियार बच्चों में से एक है. 

वह अपने दोस्तों को भी स्पेस के बारे में पढ़ाता है. उसका सपना है कि वह चीन की एक अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करे और देश के लिए एक असली रॉकेट बनाए.