स्पेन की 117 वर्ष मारिया ब्रान्यास के निधन के बाद 116 वर्षीय जापानी महिला टोमिको इटूका दुनिया की सबसे अधिक उम्र की व्यक्ति बन गई हैं.
अमेरिका स्थित जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप ने बताया कि 23 मई, 1908 को जन्मी टॉमिको इटूका पश्चिमी जापानी शहर आशिया के एक नर्सिंग होम में रहती हैं.
टोमिको इटूका एक पर्वतारोही हुआ करती थीं वह 2019 से वहीं रह रही हैं. इससे पहले वह 110 वर्ष की आयु तक अपनी दो बेटियों के साथ घर पर ही रहती थीं.
उन्होंने तीन महीने पहले अपना 116वां जन्मदिन मनाया था, जिसमें उसे फूल और केक के साथ-साथ शहर के मेयर से एक कार्ड भी मिला था.
इटूका को पहाड़ चढ़ने का शौक था. 70 साल से अधिक उम्र होने के बाद भी पर्वतारोहण करती रही.
सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने जापान के 3,067 मीटर ऊंचे ओनटेक पहाड़ पर 2 बार फतह करने में सफल रहीं हैं.
इटूका कितनी फिट थीं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि अपने जीवन के नौवें दशक में उन्होंने 2 बार 33 मंदिरों की तीर्थ यात्रा की.
इसके अलावा 100 साल की उम्र में उन्होंने एक मंदिर की लंबी सीढ़ियां चढ़ीं थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, वो हर सुबह एक खास तरह का दूध पीती हैं. साथ ही एक फल खाना उन्हें पसंद है.