चीन के डर से पाक PM शाहबाज शरीफ ने ये क्या कर दिया?
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती बम हमले में पांच चीनी नागरिकों की पिछले दिनों मौत हो गई थी.
अब इस हमले के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
इस आत्मघाती हमले के 12 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने हमले के मामले में जांच शुरू कर दी है.
इसके अलावा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकी समूह को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें कि इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली थी.
हमला उस समय हुआ था जब चीनी इंजीनियर इस्लामाबाद से दासू स्थित अपने शिविर लौट रहे थे.
सीटीडी की सोमवार को जमा की गई एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने इस संबंध में छापेमारी की और एक दर्जन से अधिक आतंकवादियों और हमले में मदद करने वालों को गिरफ्तार किया.
इस हमले के मास्टरमाइंड हजरत बिलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. यह अफगानिस्तान से आत्मघाती बम हमलावर को लाया था.