सितंबर 1892 का जो पत्र मिला था उसमें लिखा था- यह लालटेन जेम्स वेल्स इंजीनियर, जॉन वेस्टवुड मिलराइट, जेम्स ब्रॉडी इंजीनियर, मिल्टन हाउस वर्क्स, एडिनबर्ग की फर्म द्वारा मई से सितंबर के महीनों के दौरान स्थापित की गई थी और गुरुवार रात 15 सितंबर 1892 को इसे फिर से जलाया गया था.