दीवार में दफन मिली 132 साल पुरानी बोतल में बंद चिट्ठी, पढ़कर इंजीनियर्स के उड़े होश

इंजीनियरों को स्कॉटलैंड में एक ऐतिहासिक लाइटहाउस के रेनोवेशन के दौरान 132 साल पुरानी बोतल में ऐतिहासिक चिट्ठी मिली. बता दें कि इस लाइटहाउस को 1817 में बनाया गया था. 

पाई गई चिट्ठी में कुछ ऐसा लिखा था जिसे पढ़कर इंजीनियर भी हैरान रह गए थे, ऐसे इसलिए क्योंकि उस चिट्ठी में उनके आज के काम से संबंधित बातें लिखी हुईं थीं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 36 वर्षीय इंजीनियर रॉस रसेल ने इस खोज के बारे में बीबीसी से बात करते हुए बताया कि यह नोट वाकई में सनसनीखेज था. इसे देख मैं पूरी तरह से हैरान था.

आपको बता दें कि रसेल और उनकी टीम किर्ककोलम में कॉर्सवॉल लाइटहाउस के रेनोवेशन का काम कर रहे थे.  उसी समय रसेल को अचानक लाइटहाउस की एक दीवार के अंदर से बोतल मिली.

पहले तो लाइटहाउस के मालिक ने मजाक में कहा कि यह चर्मपत्र एक खजाने का नक्शा है.

लेकिन उसके बाद उन्हें पता चला कि यह 1892 में इंजीनियरों और लाइटहाउस के रखवालों द्वारा क्विल स्याही से लिखा गया एक मैसेज था. 

सितंबर 1892 का जो पत्र मिला था उसमें लिखा था- यह लालटेन जेम्स वेल्स इंजीनियर, जॉन वेस्टवुड मिलराइट, जेम्स ब्रॉडी इंजीनियर, मिल्टन हाउस वर्क्स, एडिनबर्ग की फर्म द्वारा मई से सितंबर के महीनों के दौरान स्थापित की गई थी और गुरुवार रात 15 सितंबर 1892 को इसे फिर से जलाया गया था.

चिट्ठी में आगे लिखा था कि इस समय स्टेशन पर निम्नलिखित रखवाले थे जॉन विल्सन प्रिंसिपल, जॉन बी हेंडरसन प्रथम सहायक, जॉन लॉकहार्ट द्वितीय सहायक.