दुनिया की सबसे तीखी चिप्स खाने से हुई 14 साल के लड़के की मौत

अमेरिका में चल रहे ‘वन चिप्स चैलेंज’ से जुड़ी एक दुखद खबर आई है.

मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर में रहने वाले 14 वर्षीय एक लड़के की अत्यधिक मसालेदार चिप्स खाने के बाद मृत्यु हो गई.

ये चिप्स पाकी कंपनी द्वारा बनाई गई है. यह एक ताबूत कंटेनर में आता है.

इसमें चेतावनी भी लिखी रहती है कि इससे बच्चों को दूर रखें और इसे केवल वयस्कों को खाना चाहिए.

हैरिस की मौत अत्यधिक मसालेदार चिप्स खाने के कारण हुई.

 नर्स ने स्कूल में हैरिस की मां को बुला कर बताया कि एक सहपाठी द्वारा दिए गए चिप्स खाने से उसके पेट में काफी तेज दर्द होने लगा था.

घर जाने के बाद हैरिस को बेहतर महसूस हुआ. फिर, जब वह बास्केटबॉल ट्रायल के लिए निकलना तभी वह बेहोश हो गया.

हैरिस को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.