चंद सेकेंड में अकाउंट से गायब हो गए 16 लाख, जानें क्या हुई गलती

दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते रहे हैं, एक छोटी सी गलती और फ्रॉड करने वाले लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा रहे हैं

ऐसा ही एक हालिया मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक 66 वर्षीय शख्स Gas Bill का भुगतान कर रहा था जिसके बाद उसके खाते से 16 लाख रुपये उड़ गए

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 27 मार्च को धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स ने

मोबाइल फोन के जरिए पीड़ित से कांटेक्ट किया और उसे 514 रुपये का Gas Bill बिल भरने के लिए कहने लगा

घोटालेबाज ने पीड़ित पर बिल को फटाफट भरने के लिए दबाव डाला, जिसके बाद धोखाधड़ी करने वाले शख्स ने पीड़ित को एक लिंक भेजा

घोटालेबाज ने शख्स को बताया कि कैसे वह बिल को आसानी से भर सकता है. इसके बाद पीड़ित ने पेमेंट के लिए अनजाने में अपने डेबिट कार्ड का यूज किया

जैसे ही पीड़ित ने डेबिट कार्ड डिटेल्स डाले इसके कुछ देर बाद पीड़ित को अपने बैंक अकाउंट से 49,850 रुपये कटने का एक मैसेज आया

जब वह व्यक्ति दोबारा चेक करने के लिए अपने बैंक पहुंचा, तो उसे पता चला की घोटालेबाज ने उसके खाते से 16,22,310 रुपये उड़ा लिए हैं

पीड़ित ने बाद में अधिकारियों के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई