स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स के 18 साल का बायोडाटा आया सामने, वायरल हुई फोटो

एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के रिज्यूमे वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

ब्लूमबर्ग के एंकर जॉन एर्लिचमैन द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट का शीर्षक है “स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स का 18 साल की उम्र में रिज्यूमे”. इस पोस्ट को करीब 96 हजार बार देखा जा चुका है.

इसमें स्टीव जॉब्स का 1973 का बायोडाटा दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने 'इलेक्ट्रॉनिक्स' और 'टेक' को अपनी विशेष योग्यता बताया है. 

बायोडाटा में 'डिजाइन इंजीनियरिंग' और 'डिजिटल' को उनकी रुचि के रूप में दर्शाया गया है.

दूसरी ओर, बिल गेट्स के साझा किए गए रिज्यूमे में FORTRAN, COBOL और BASIC सहित विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं और PDP-10, PDP-8 और CDC-6400 सहित कंप्यूटरों में उनके अनुभव को दर्शाया गया है.

रिज्यूमे में गेट्स ने अपनी सैलरी $35,000 (लगभग 29 लाख रुपये) बताई है. 

उन्होंने पॉल जी एलन के साथ अपनी साझेदारी का भी उल्लेख किया, जिनके साथ उन्होंने बाद में माइक्रोसॉफ्ट की सह-स्थापना की. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को एक लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

साथ में अब तक पोस्ट को करीब 1,100 लाइक मिल चुके हैं. शेयर पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दी हैं.

अमेरिकी उद्यमी और एप्पल इंक के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पर्सनल कंप्यूटर उद्योग में क्रांति ला दी थी.

वे अपने तकनीकी कौशल और दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. 2011 में स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो गई थी.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और परोपकारी बिल गेट्स को पर्सनल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की दुनिया में उनके योगदान के लिए जाना जाता है.