Hamas के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत से गए 200 लोग, कौन हैं ये?

इजरायल और हमास की जंग 7 अक्टूबर से ही जारी है

इस जंग में इजरायल ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है

वहीं हमास भी अपनी पूरी तकत लगा रहा है

200 से ज्‍यादा भारतीय भी हमास के खिलाफ युद्ध में शामिल हैं

दरअसल ये वह यहूदी समुदाय है जो इजरायल में ही बस गया था

एक गैर-लाभकारी संस्था शावेई इजरायल ने इस बारे में जानकारी दी है

संस्‍था के अनुसार बेनी मेनाशे समुदाय के 200 से ज्‍यादा सदस्‍य जो कि भारतीय यहूदी हैं

उन्‍हें जंग में आरक्षित या सक्रिय युद्ध ड्यूटी के लिए बुलाया गया है।

शावेई इजरायल के अनुसार भारत से आकर बसने वाले सैन्य उम्र 99 फीसदी पुरुष हमास के खिलाफ इजरायल की लड़ाई में शामिल हैं