इस साल को गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, किस CM ने किया ये ऐलान?
भारत..जो दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है, यहां पर गाय को पूजनीय माना जाता है
गाय का स्वभाव सबसे अहिंसक और इंसानों के प्रति मेलजोल वाला होता है, जो दुधारू भी होती है
मध्य प्रदेश की नई सरकार गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है
मप्र के CM मोहन लाल ने कहा है कि इस नए वर्ष 2024 को गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "जो अधूरी गौशाला हैं, उन्हें पूरा कराया जाएगा"
मुख्यमंत्री बोले— हिंदू पचांग के अनुसार इस नए वर्ष को गोवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जाएगा."
CM मोहन लाल बोले— हमारी सरकार ने विचार किया है कि हमारे गौशाला की सुदृढ़ीकरण के लिए काम कराया जाएगा
CM ने कहा— अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसे हटाएंगे, जिन गौशालाओं के संचालन में कठिनाई है उन्हें हम मदद करेंगे