2025 में आ रहे हैं धमाकेदार OTT सीक्वल्स, जिनमें 'The Family Man', 'Panchayat', और 'Delhi Crime' जैसे शो शामिल हैं.

AARIKA SINGH

'पंचायत' का चौथा सीज़न जल्द आएगा, जहां गुत्थियां सुलझेंगी और नया ड्रामा होगा.

The Family Man 3 में श्रीकांत तिवारी' की सीरीज़ में जयदीप अहलावत का विलन अवतार, नवंबर 2025 में आएगा नया सीज़न.

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का छठा सीजन हनुमान जयंती पर रिलीज़, नए सीजन में संजीवनी बूटी की अनसुनी कहानियाँ आएंगी सामने.

'मैडम सर' के तीसरे सीजन में ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस और हुमा कुरैशी का नेगेटिव रोल, मई 2025 में हो सकती है रिलीज़.

'Ray Donovan' का भारतीय रूपांतरण, दूसरा सीजन 2025 में होगा रिलीज़, अर्जुन रामपाल की एंट्री.

'द लास्ट ऑफ अस' का दूसरा सीजन 13 अप्रैल को आएगा, जॉम्बी और जोएल-एली के संघर्ष के साथ.

'सैंडमैन' का अंतिम सीजन 2025 में आएगा, किंग ऑफ ड्रीम्स के पुराने फैसलों के परिणाम होंगे बड़े और विचित्र.