इन दिनों 22 साल के एक लड़के ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है, जिसकी वजह है— सैकड़ों करोड़ रुपये का ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम

22 वर्षीय विशाल फूकन, जो असम राज्य के डिब्रूगढ़ का रहने वाला है, उस पर आरोप हैं कि अपनी गैंग बनाकर उसने लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 2.2 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की

विशाल फूकन को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि विशाल के अलावा इस घोटाले में गुवाहाटी के स्वप्निल दास को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि बिशाल फुकन ने लोगों को 60 दिन के भीतर 30 फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश करवाए. 

इस लड़के ने  प्रदेश के अमीर लोगों और तमाम डॉक्‍टर-इंजीनियर्स से भी जमकर निवेश कराया. ज्‍यादा रिटर्न की लालच में लोग भी अपना पैसा और पूंजी गंवाते गए.

उसने लोगों का पैसा शेयर बाजार और असम की फिल्‍म इंडस्‍ट्री में लगाया और उससे हुए मुनाफे को फायदा खुद लिया, जबकि लोगों को पैसा डूब जाने की जानकारी देता था. 

असम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले फुकन ने फर्जीवाड़ा करने के लिए 4-4 कंपनियां बनाई. ये कंपनियां फार्मा, प्रोडक्‍शन और कंस्‍ट्रक्‍शन क्षेत्र से जुड़ीं थी. 

विशाल के इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब गुवाहाटी शहर में शेयर बाजार से जुड़े कई फ्रॉड का खुलासा हुआ. इस बीच डीबी स्‍टॉक ब्रोकिंग कंपनी का ऑनर दीपांकर बर्मन लापता हो गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन शेयर बाजार निवेश से बचने का भी आग्रह किया.