यूरोप के इस देश में घटी जन्म दर तो मस्क ने जताई चिंता, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क काफी समय से जनसंख्या वृद्धि में गिरावट का मुद्दा उठाते आ रहे हैं.
मस्क का कहना है कि कम जन्म दर की वजह से जनसंख्या का पतन सभ्यता के लिए ग्लोबल वार्मिंग से कहीं अधिक खतरा है.
अब उन्होंने एक यूरोपीय देश का आंकड़ा शेयर करते हुए कहा है कि वहां की जनसंख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
हम बात कर रहे हैं इटली की. इटली में जन्म दर में पिछले साल फिर से गिरावट आई है.
आईएसटीएटी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आप्रावसन की वजह से कुल जनसंख्या लगभग स्थिर रही है.
इटली में 1 जनवरी 2024 तक लगभग 5.89 करोड़ लोग थे जो पिछले वर्ष की तुलना में 7 हजार लोगों की गिरावट है.
आंकड़ों से पता चलता है कि इटली में पिछले साल 379,000 बच्चे पैदा हुए थे और जन्म दर 2022 में 6.7 हजार प्रति तुलना में 1,000 लोगों पर 6.4 हजार बच्चों के बराबर थी.
यही आंकड़ा शेयर करते हुए एक्स के मालिक एलन मस्क ने लिखा कि 2023 में इटली में केवल 379,000 जन्म हुए जो 1861 में सबसे कम आंकड़ा है.
पीछले आंकड़ों पर गौर करें तो 2022 की तुलना में 14 हजार कम बच्चे पैदा हुए यानी कुल 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.