400 साल पुरानी पेटिंग दुनियाभर में वायरल, दिखा टाइम ट्रैवल का चौंकाने वाला नजारा

लोग रोजाना सोशल मीडिया पर घंटों वीडियो और फोटो देखते हुए अपना समय बिताते हैं. अधिकतर लोग इसे समय की बर्बादी मानते हैं, लेकिन कई बार यह फायदेमंद भी साबित हो सकता है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते-करते एक कला इतिहासकार को सालों पहले खोई हुई तस्वीर मिल गई.

ब्रिटेन के एडम बुसियाकिविज को एक व्यक्ति की तस्वीर के पीछे यह दुर्लभ पेंटिंग नजर आई, जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी.

एडम को अपना ट्विटर अकाउंट चलाते वक्त एक तस्वीर दिखी, जिसे देखकर वह दंग रह गए.

यह तस्वीर इंग्लैंड के वार्विक स्थित शायर हॉल में खींची गई थी, जो कि वार्विकशायर काउंटी काउंसिल का मुख्य कार्यालय है.

तस्वीर में दिखी पेंटिंग 'हेनरी VIII' नाम के राजा की थी, जिन्होनें 1509 से लेकर 1547 तक इंग्लैंड पर शासन किया था. यह तस्वीर टिम कॉक्स ने साझा की थी, जो वार्विक के लॉर्ड लेफ्टिनेंट हैं. 

एडम ने बताया, "टिम कॉक्स ने लोगों से भरे कमरे की तस्वीर पोस्ट की. हालांकि, मेरी दिलचस्पी केवल पीछे लगी पेंटिंग में थी."

उन्होंने कहा, "मैंने कोने में लगी उस पेंटिंग के गोल-शीर्ष वाले फ्रेम को देखा. मैं सोथबी नामक नीलामी घर में बेहद आकर्षक सेट की एक पेंटिंग पर काम कर रहा था, जिसे लगभग 400 साल पहले राल्फ शेल्डन ने बनाया था."

एडम ने यह पता लगाने के लिए गहराई से खोज की कि क्या यह वही प्राचीन चित्र है, जो 400 साल पहले बनाया गया था.

ऐसा करने के लिए उन्होंने शेल्डन के चित्रों वाली पुस्तकों के माध्यम से शोध करने में लगभग एक घंटा बिताया.

एडम ने बताया, "किसी को नहीं पता था कि हेनरी VIII का चित्र कब और कैसे गायब हुआ." यह पेंटिंग 22 चित्रों में से एक थी, जिन्हें 1590 में शेल्डन ने बनाया था.