रेगिस्तान के नीचे छिपा 4,000 साल पुराना राज हुआ उजागर, जानें
सऊदी अरब के रेगिस्तान में छिपी एक अनोखी दुनिया अब सामने आई है. यहां पुरातत्वविदों (Archaeologists) ने एक शहर की खोज की है.
इस खोज ने एक रहस्यमय युग की कहानी बयां की है, जब खानाबदोश जीवन से शहरी जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाया जा रहा था.
सऊदी अरब में Archaeologists ने एक 4,000 साल पुराना किलेबंद नगर खोजा है, जिसे अल-नताह कहा जाता है.
अल-नताह, जो कभी 500 लोगों का बसेरा रहा, आज इतिहास की धरोहर के रूप में सामने है. दीवारों से घिरा यह शहर प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है.
यहां खुदाई में 2.6 हेक्टेयर में फैले 50 घर मिले, जो चारों ओर दीवार से घिरे थे. साधारण लेकिन सुंदर मिट्टी की वस्तुएं एक समान समाज का संकेत देती हैं.
किलेबंदी का आकार बताता है कि यहां एक स्थानीय सत्ता भी थी. यह खोज “धीमे शहरीकरण” (Slow Urbanisation) का प्रतीक है.
यहां व्यापार के शुरुआती संपर्क बने होंगे. शायद यहीं से मसालों, लोबान और गंधरस की “इंसेंस रूट” (Incense Root) का भी रास्ता तैयार हुआ.