OMG: 4000 साल पुराने मंदिर की हुई खोज, नर कंकाल भी मिले

पेरू में पुरातत्वविदों ने एक 4000 साल पुराने मंदिर को जमीन के नीचे से खोज निकाला है.

पुरातत्वविदों ने जिस मंदिर की खोज की है वह उत्तरी पेरू जाना इलाके में मौजूद था.

खोजबीन के दौरान पुरातत्वविदों को मंदिर के पास से एक नर कंकाल भी मिला.

नर कंकाल को देखने से पता चलता है कि हो सकता है कि मंदिर में उस वक्त बली भी दी जाती रही हो. 

पेरू के पॉन्टिफिशियल कैथोलिक यूनिवर्सिटी के जाने-माने पुरातत्वविद लुईस मुरो ने बताया कि यह मंदिर तरकीबन 4 हजार साल पुराना लगता है.

लुईस मुरो ने कहा कि पुरातत्वविदों की टीम को 3 अडल्ट्स के कंकाल मिले हैं जो कि मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग के नीचे थे. एक नर कंकाल कपड़े में लिपटा हुआ मिला है. 

बता दें कि मंदिर की एक दीवार पर पौराणिक आकृति का उभरा हुआ एक चित्र भी था. जिसमें एक मानव शरीर और एक पक्षी का सिर है. 

मंदिर की दीवार पर उभरी हुई आकृति के बारे में पुरातत्वविद लुईस मुरो ने बताया कि यह प्री-हिस्पैनिक चैविन संस्कृति से पहले का है. 

इसके अलावा पुरातत्वविद लुईस मुरो ने मंदिर के पास एक और मंदिर के संभावित अवशेष मिलने की भी जानकरी दी. 

यह अवशेष लेट मोचे संस्कृति से संबंधित है, जो 1400 साल पहले पेरू के उत्तरी तट पर पनपी थी.