Video: इस देश में सड़कों पर उतरे सेना के 5 घोड़े, मचाया कोहराम

इंग्लैंड की राजधानी लंदन में बुधवार की सुबह सेना के पांच घोड़े सड़कों पर उतर आए और कोहराम मचा दिया.

यह घोड़े एक नियमित अभ्यास के दौरान बकिंघम पैलेस के पास मध्य लंदन की सड़कों पर उस वक्त निकले जब सड़क पर भीड़ होती है.

इस दौरान करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है.

भारतीय उच्चायोग और वेस्ट एंड थिएटर जिले के पास खून से लथपथ एक घोड़े के सरपट दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि घोड़े कारों और पर्यटक बसों से टकरा गए. 

ब्रिटिश सेना ने बाद में कहा है कि उसके सभी घोड़े कब्जे में ले लिए गए हैं और अपने शिविर में लौट आए हैं, जहां उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है. 

राजा चार्ल्स तृतीय के निवास बकिंघम पैलेस के पश्चिम में एक पॉश इलाके, बेलग्रेविया में घोड़ों के साथ अभ्यास हो रहा था, वहां से सात में से पांच घोड़े भाग गए. 

यह औपचारिक अभ्यास अगले महीने सम्राट के वार्षिक जन्मदिन परेड की तैयारी का हिस्सा था, जिसे ट्रूपिंग द कलर के नाम से जाना जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक घोड़ों के बिदकने के बाद कई सैनिक गिर गए और तीन सैनिकों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाना पड़ा.