ODI डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 गेंदबाज, एक भी भारतीय नहीं हैं शामिल
क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही एक रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
आज हम वनडे डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पांच गेंदबाज के नाम बताएंगे.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के टोनी डोडमेड का नाम आता है. उन्होंने अपने ओडीआई डेब्यू में 7.2 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
चौथे नंबर पर नामीबिया के जैन प्राइलिंक का नाम दर्ज है. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर 8 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. एक ओवर मेडन भी था.
तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स का नाम आता है. उन्होंने 7 ओवर में 22 रन देकर 6 विकेट झटके थे. इस दौरान एक ओवर मेडन रहा था.
दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नाम दर्ज है. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर 8 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंका था.
पहले नंबर पर स्कॉटलैंड के चार्ली का नाम आता है. सोमवार को ओमान के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए चार्ली ने 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका.