कलिनन डायमंड दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन डायमंड है, जो 3106 कैरेट का था. इसे 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान में पाया गया था
ये है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा अफ्रीकी देश बोत्सवाना में हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है. इसका वजन 2492 कैरेट है. अभी तक हीरे का नाम नहीं रखा गया है.
एक्सेलसियर डायमंड एक्सेलसियर डायमंड 1893 में साउथ अफ्रीका की एक खान से मिला था. उस वक्त यह 995 कैरेट का था, जिसे कई टुकड़ों में तोड़ा गया.
लेसी ला रोना डायमंड टेनिस बॉल के आकार का यह हीरा कनाडा के एक मजदूर ने 2015 में खोजा था. ग्रैफ डायमंड्स जूलर ने इसे करीब 300 करोड़ रुपये में खरीदा था.