वेटिकन सिटी वेटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश है. यह रोमन कैथोलिग लोगों के लिए एक अध्यात्मिक केंद्र है. माना जाता है कि छोटा देश होने के कारण यहां एक भी भारतीय नहीं बसा है.
तुवालू तुवालू नॉर्थ ईस्ट में प्रसांत महासागर में स्थित एक छोटा सा देश है, जो बहुत ही खूबसूरत है. यहां दुनिया भर के लोग घूमने आते हैं, लेकिन यहां एक भी भारतीय नहीं रहते हैं.
पाकिस्तान भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन टकराव की स्थिति बनी रहती है. यही वजह है कि पड़ोसी देश होने के बाद भी यहां एक भी भारतीय नहीं है.
सैन मारिनो यह देश इटली से घिरा हुआ है. यहां की आबादी सिर्फ 3,35,620 है और यहां सुविधाएं भी काफी कम है, जिस वजह से यहां एक भी इंडियन नहीं बसा है.
बुल्गारिया बुल्गारिया साउथ ईस्ट का एक खूबसूरत देश है. साल 2019 के जनगणना के अनुसार यहां सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग बसे हुए हैं. लेकिन, बुल्गारिया में एक भी भारतीय नहीं रहते हैं.
क्यों नही रहते भारतीय इन देशों में भारतीय क्यों नहीं रहते, इसका कोई विशेष उत्तर नहीं है. हालांकि, भारत से जो लोग भी माइग्रेंट करते हैं वो इसलिए दूसरे देश जाते हैं ताकि उन्हें वहां यहां से बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
हालांकि, जितने भी देशों की ऊपर बात की गई वह या तो बहुत छोटे हैं, या फिर इतने संपन्न नहीं है कि भारतीय वहां माइग्रेंट कर के अपना भविष्य बना सकें.