नए साल के पहले हफ्ते 7 कंपनियां कर रही है बाजार में डेब्यू, कराएंगी ताबड़तोड़ कमाई

आज से नए साल की शुरुआत हो रही है. ऐसे में आज शेयर मार्केट के लिए बहुत ही खास दिन है. पिछले साल बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है.

वहीं, साल के पहले हफ्ते में शेयर बाजार में धूम मचाने 7 कंपनियां डेब्यू कर रही हैं. जिनसे निवेशकों की बंपर कमाई होने वाली है.

साल के पहले हफ्ते में 7 बड़ी कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होनी है. जिन कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे

उनमें बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स, समीर एग्रो एंड इंफ्रा, एआईके पाइप्स, आकांक्षा पावर, एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज, मनोज सिरेमिक और के सी एनर्जी शामिल हैं.

केसी एनर्जी एंड लिमिटेड- SME सेक्टर के केसी एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग शेयर बाजार में 5 जनवरी को होनी है.

बालाजी वॉल्व कंपोनेंट के आईपीओ की लिस्टिंग साल के पहले हफ्ते में ही होने का अनुमान है.

मनोज सेरेमिक के आईपीओ की लिस्टिंग BSE के SME सेगमेंट में 3 जनवरी को हो सकती है.

आकांक्षा पॉवर एंड इंफ़्रा – इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग NSE के SME सेगमेंट में 3 जनवरी बुधवार को हो सकती है.

समीरा एग्रो एंड इंफ़्रा – एसएमई सेगमेंट की इस कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार के NSE पर आज यानि 1 जनवरी को हो सकता है.