वैज्ञानिक कई ऐसी खोज करते हैं, जो हैरान करने वाले होते हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों में बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाली खोज की है.
Diavik Diamond Mine, Canada डायविक डायमंड माइन 2003 में खोला गया था और यह कनाडाई आर्कटिक में 600 फीट से भी अधिक गहराई तक पहुंच चुका है. येलोनाइफ के उत्तर-पूर्व में लेक डी ग्रास में ईस्ट आइलैंड पर स्थित इस खदान तक केवल विमान द्वारा ही पहुंचा जा सकता है.
Kola Superdeep Borehole, Russia यह 7.5 मील गहरा गड्ढा है. रूस के वैज्ञानिकों ने 1970 में यहां खुदाई शुरू की थी. सिर्फ 9 इंच व्यास वाला कोला सुपरडीप बोरहोल दुनिया का सबसे बड़े गड्ढों में से एक है.
Bingham Copper Mine, USA दुनिया की सबसे बड़ी कॉपर माइन 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है. अमेरिका के ऊटा राज्य में स्थित बिंघम कॉपर माइन 1.2 किलोमीटर से भी गहरी है. माइन की चौड़ाई 4 किलोमीटर से ज्यादा है.
Kimberley Diamond Mine, Africa अफ्रीका की किम्बरले डायमंड माइन इंसानों के बनाए सबसे बड़े गड्ढों में से एक है. इसे ‘बिग होल’ के नाम से भी जाना जाता है. 1866 में इसकी खुदाई शुरू की गई थी, जो 700 फीट से अधिक धंस गई और 1914 तक 1,500 फीट से अधिक चौड़ी हो गई.
Mirny Mine, Russia रूस के साइबेरिया की मिर्नी माइन के बारे में दावा है कि इसके आसपास की हवा हेलिकॉप्टर्स को अपने भीतर खींच लेती है. यह 1,700 फीट गहरी खान के बारे में कहा जाता है कि इसमें 150 मंजिला गगनचुंबी इमारत रखी जा सकती है.
IceCube Neutrino Observatory यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन की बदौलत अंटार्कटिका में एमंडसन-स्कॉट साउथ पोल स्टेशन में 86 केबल हैं जो बर्फ के नीचे तक पहुंचती हैं, जो 60 डिजिटल ऑप्टिकल मॉड्यूल को सपोर्ट देती है, जो गहराई से सतह तक डेटा रिले करती हैं. ये मॉड्यूल 4,750 फीट से लेकर 8,000 फीट या 1.5 मील से अधिक गहराई पर लटके हुए हैं.
The Berkeley Pit, Montana 1955 में अमेरिका के मोंटाना में ब्यूट इलाके में तांबे के खनन के लिए खोला गया बर्कले पिट 1982 में बंद होने से पहले 1,700 फीट की गहराई तक बढ़ गया था. उस समय से खान 900 फीट से अधिक भूजल और बारिश के पानी से जल भर गया था.