76वां या 77वां? कौन सा गणतंत्र दिवस इस साल मनाएगा भारत? जानिए
साल 1950 में संविधान लागू होने के बाद से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन को पूरा देश बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाता है.
स्कूल-कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की शक्तियों की प्रदर्शन किया जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस वर्ष देश कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है.
इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इस बार 76वां या फिर 77वां रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.
अगर आप भी इस सवाल के उत्तर को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं, तो यहां हम आपको इसका सही जवाब बताने जा रहे हैं.
कई लोग गणतंत्र को लेकर साल 1949 से गिनती करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह सोचते हैं कि उसी दिन संविधान को अपनाया गया था.
लेकिन आपको बता दें कि 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ था.
साथ ही 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस समारोह की आधिकारिक तिथि बना दिया गया. इसलिए, साल 2025 में भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.