दुनिया के 8 सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस, घूमने वालों की थम जाती हैं सांसें

हवाई द्वीपसमूह संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशान्त महासागर के मध्य में स्थित एक प्रांत है. यहां पर चारों ओर एक्टिव ज्वालामुखी हैं. जिसे देखकर लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. 

डेथ वैली नेवादा और कैलिफोर्निया के बीच स्थित है. मीडिया की कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि डेथ वैली में करीब 300-350 किलो की चट्टानें अपने आप एक जगह से दूसरी जगह चलती रहती हैं.

ब्राजील स्थित स्नेक आइलैंड दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. साओ पाउलो शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर इस द्वीप में दुनिया भर के सबसे अधिक प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. 

दुनिया के सबसे ठंडे शहर का नाम है ओम्याकोन जो कि रूस के पूर्वी साइबेरिया में स्थित है. यहां का तापमान हमेशा काफी ठंडा रहता है और इसी कारण इसे दुनिया का सबसे ठंडा गांव कहा जाता है. 

स्किलिग माइकल माउंटेन आयरलैंड के वेस्टर्न कोस्ट में स्थित पर्वत श्रृंखला दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. सरकार ने यहां पर जाने से रोक लगा रखी है. 

डानाकिल डेजर्ट दुनिया की सबसे गर्म जगह है. अफ्रीका के इथोपिया का डानाकिल डेजर्ट दुनिया का सबसे शुष्क और निचले स्तर वाला स्थान है. इस जगह पर सल्फर के पहाड़ और नदियां देखने को मिल जाती हैं. 

उत्तरी तंजानिया में एक नमक की झील स्थित है. नैट्रॉन नाम से प्रसिद्ध इस झील का पानी कांच की तरह होता है, अगर गलती से भी कोई पक्षी इस पानी पर बैठ जाता है तो कुछ ही मिनट में वो जलकर राख हो जाता है. 

दक्षिणी अफ्रीका के नामीबिया में स्केलेटन कोस्ट है. ये बहुत ही डरावनी जगह है. 500 किलोमीटर तक फैले हुए इस एरिया में सिर्फ हड्डियां दिखाई देती हैं.