यूपी के ऐसे 8 मंदिर जो दुनिया भर में हैं मशहूर, एक बार जरूर करें दर्शन

उत्तर प्रेदश देवताओं की नगरी से मशहूर है फिर चाहें भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या हो या भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी. 

यूपी अपने इन खास जगहों के कारण मशहूर है. 

काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और यूपी के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक हैं जो भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 

भगवान राम को समर्पित तुलसी मनसा मंदिर वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में से एक हैं. ऐसा माना जाता है कि ये वही जगह है जहां पर तुलसीदास ने हिंदू महाकाव्य रामायण लिखी थी. 

प्रेम मंदिर यूपी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. बता दें कि यह मंदिर राधा कृष्ण और सीता राम को समर्पित है. 

द्वारकाधीश मंदिर मथुरा और यूपी के प्रमुख मंदिरों में से एक है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. 

अयोध्या स्थित राम मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि रामजन्म भूमि वह जगह बै जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. 

अयोध्या के साथ-साथ यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हनुमान गढ़ी का नाम भी शामिल है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है.  

सारनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है जो यहां की आक्रिटेक्चर के स्टाइल को दिखाता है. बता दें कि यह मंदिर सुंदर बगीचों के बीच बना हुआ है.