भारत में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है, उसके बाद सबसे ज्यादा संख्या में मुसलमान इस देश में रहते हैं. 

हर देश में धर्म के मुताबिक धार्मिक स्थल भी होते हैं, जिस भी देश में मुसलमानों की संख्या ज्यादा है वहां मस्जिद होती ही है.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां मुस्लिम आबादी तो है लेकिन एक भी मस्जिद नहीं है.

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इन देशों में हिंदुओं के लिए तो मंदिर हैं लेकिन वहां मस्जिद बनाने की अनुमति नहीं हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो देश

Bhutan ये देश भारत का पड़ोसी देश भूटान है. जहां की कुल आबादी 7.5 लाख है वहीं इस देश में मुस्लिमों की संख्या 5 से 7 हजार है.

Monaco फ़्रांस और इटली के बीच स्थित मोनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. यहां यूं तो सभी धर्मों के लोग रहते हैं लेकिन केवल चर्च हैं और कोई दूसरे धर्मस्थल नहीं है.

Vatican City   वैटिकन शहर यूरोप महाद्वीप में स्थित ऐसा देश है, जो पृथ्वी का सबसे छोटा देश है. यह इटली के नगर रोम के भीतर स्थित है. 

Uruguay  दक्षिण अमेरिका के दक्षिणीपूर्वी हिस्से में स्थित एक देश है. देश में रहने वाली करीबन 35 लाख है. यहां कई धर्मों के लोग रहते हैं, जिसमें हिंदू और मुस्लिम भी हैं.

São Tomé and Príncipe  मध्य अफ्रीका को एक बहुत छोटा गणतांत्रिक देश है. यहां पुर्तगाली बोली जाती है. यहां भी मुस्लिम रहते हैं लेकिन बहुत कम संख्या में. 

Estonia इस देश में मुस्लिम आबादी बहुत कम है. वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार वहां तब 1508 मुस्लिम रहते थे, यानि वहां की आबादी का केवल 0.14 फीसदी हिस्सा. 

Slovakia इस देश में 2010 में यहां मुस्लिमों की आबादी 5000 के आसपास थी. यहां कोई मस्जिद नहीं है. इसे लेकर विवाद भी होता रहा है.

San Marino दुनिया का पांचवां छोटा देश है. ये इटली के करीब दक्षिणी यूरोप में है. ये केवल 61 वर्ग किलोमीटर में बसा है और आबादी है महज 33,562. यहां की 95 फीसदी आबादी कैथोलिक ईसाइयों की है.